केन्द्रीय मंत्री के जन्मदिन पर महायज्ञ का आयोजन , मुख्यमंत्री ने भी दिया तोहफा

मोदी सरकार में इस्पात मंत्री के तौर पर शामिल केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने अपना 72 वां जन्मदिन एक अलग ही अंदाज में मनाया । रविवार को जन्मदिन के मौके पर हरियाणा के जीन्द में एक महायज्ञ का आयोजन किया गया । उचाना के खरक भूरा गांव के खेल स्टेडियम में आयोजित इस यज्ञ को समृद्धि सदभावना महायज्ञ का नाम दिया गया । इसमें 51 आचार्यों ने मंत्रोच्चारण कर महायज्ञ में आहुति डाली , इसके लिए यहां पर अलग-अलग नौ कुंड बनाए गए थे।

इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए हरिय़ाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी जीन्द पहुंचे । गर्मी का मौसम शुरू होने जा रहा है इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने यहां के गांववासियों को पानी का तोहफा दिया । प्रदेश सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के जन्म दिन पर 14 गांवों में नहर से सीधा नहरी पानी जलघर में पहुंचाने की योजना की बात कही गई थी लेकिन बीरेन्द्र सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने 19 गांवो को इस योजना में शामिल करने की घोषणा कर दी । पाइप लाइन से सीधा पानी जलघर में पहुंचने से पानी के टैंक के कभी खाली नहीं होंगे। हर समय जलघर में बने टैंकों में पानी लबालब भरा रहेगा।  इस मौके पर 72 जरूरतमंद महिलाओं को सम्मानित किया गया । वहीं रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 140 से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान किया।

इसे भी पढ़ें :  हरियाणा सरकार की पत्रिका ने की घूंघट की तारीफ, हुआ विवाद