डीएम और एसएसपी को अपने क्षेत्राधिकार में रहते हुए स्थिति को कड़ाई से नियंत्रित करने की जिम्मेदारी
केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को दूसरी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि देश के कुछ हिस्सों में मूर्तियों को तोड़ने की विध्वंसक घटनाओं की तुरंत जांच करायी जाए और दोषियों को पकड़कर उन पर मुकदमा चलाया जाए। यह एडवाइजरी आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के संदर्भ में जारी की गई, जिसमें उन्होंने गुंडागर्दी को रोकने और दोषियों के साथ कठोरता बरतने की बात कही।
एडवाइजरी में कहा गया कि राज्य सरकारें ऐसी घटनाओं की तत्काल जांच कराए और दोषियों पर तदनुसार मुकदमा चलाए। इन घटनाओं पर नजदीकी और अनवरत निगरानी रखने के अलावा राज्य सरकारों से कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, सभी संभव उपाय किये जाएं।
इसमें यह भी कहा गया है कि राज्य सरकारें कानून और व्यवस्था की स्थिति को अपने क्षेत्राधिकार में नियंत्रित करने के लिए डीएम और एसएसपी को व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार बनाये। एडवाइजरी में संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ाने, शांति और सद्भाव के लिए सामुदायिक नियंत्रण, असामाजिक तत्वों पर रोक और बचाव के उपायों को अपनाने पर जोर दिया गया है।