CISF के डायरेक्टर जनरल ओपी सिंह ने कहा कि इसके अलावा वाराणसी, गोवा, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर और पुणे एयरपोर्ट पर भी हैंडबैग पर मुहर लगवाने की व्यवस्था खत्म की जा सकती है। इसके लिए अगले सोमवार से एक सप्ताह का ट्रायल होगा। उनके मुताबिक , ‘हम देश के 7 एयरपोर्ट पर घरेलू यात्रियों को सुरक्षा जांच में छूट दे चुके हैं। अब हम यह देख रहे हैं कि क्या यह सुविधा विदेशी यात्रियों को भी दी जा सकती है।’ नागरिक उड्डयन सुरक्षा विनियामक (BCAS) ने 23 फरवरी को इन 7 एयरपोर्ट्स पर यह व्यवस्था खत्म करने की मांग की थी।