धीरज साहू और समीर उरांव ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

 

कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू और बीजेपी के समीर उरांव ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली । राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने संसद भवन के अपने कार्यालय में दोनो सदस्यों को शपथ दिलाई ।

आपको बता दे कि दोनो ही नेता हाल ही में झारखंड से राज्यसभा सदस्य के तौर पर चुनाव जीते है ।

बीजेपी आलाकमान और राज्य की रघुवर सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर धीरज साहू का चुनाव जीतना कांग्रेस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है ।

आपको बता दे कि हाल ही में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में भी धीरज साहू अपने इलाके गुमला में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के दीप नारायण उरांव और सिमडेगा में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की पुष्पा कुल्लू को जीताने में कामयाब रहे थे वहीं लोहरदगा में नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही पदों को कांग्रेस की झोली में डालने में भी उन्हे कामयाबी हासिल हुई थी । लोहरदगा में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा भगत और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस उम्मीदवार रऊफ अंसारी को जीत हासिल हुई थी ।

इससे पहले धीरज साहू झारखंड से 2009 और 2010 में भी राज्यसभा का चुनाव जीत चुके हैं।

यह राज्यसभा सदस्य के तौर पर साहू का तीसरा कार्यकाल है। वहीं बीजेपी के समीर उरांव पहली बार राज्यसभा सदस्य बने हैं।

शपथ ग्रहण के इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री विजय गोयल और राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें :  Big News and Events- 14th July, 2021