मोदी के नए मंत्रिमंडल में इनको नहीं मिली जगह

राष्ट्रपति भवन में वीरवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 57 अन्य मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। मोदी ने इस बार अपनी टीम में कई नए नेताओं को जगह दी तो कुछ को प्रमोट भी किया। वहीं , कई मंत्रियों को इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है ।

स्वास्थ्य कारणों की वजह से वरिष्ठ मंत्री अरुण जेटली मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए तो वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज भी सरकार का हिस्सा नहीं बनी। जे. पी. नड्डा को भी इस बार मंत्री नहीं बनाया गया , हालांकि कहा जा रहा है कि वह पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं। इसके अलावा राधामोहन सिंह , अनंत गीते , सुरेश प्रभु , उमा भारती सहित कई दिग्गज नेताओं को भी इस बार मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई…

मोदी के नए मंत्रिमंडल में इनको नहीं मिली जगह

पिछली सरकार के कैबिनेट मंत्री

अरुण जेटली , सुषमा स्वराज , जे पी नड्डा , सुरेश प्रभु , मेनका गांधी , उमा भारती , अनंत गीते , चौधरी बीरेंद्र सिंह , जुआल ओराम , राधा मोहन सिंह

पिछली सरकार के राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )

महेश शर्मा , मनोज सिन्हा , कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , केजे अलफोंस

पिछली सरकार के राज्य मंत्री 

विजय गोयल , पी. राधाकृष्णन , अनंत हेगड़े , डॉ सत्यपाल सिंह , एस.एस.आहलूवालिया , राम कृपाल यादव , हरीभाई पृथ्वीभाई चौधरी , हंसराज अहीर , वीरेंद्र सिंह , सीआर चौधरी , पीपी चौधरी , राजेन गोहेन , वाई एस चौधरी , अनुप्रिया पटेल , सुदर्शन भगत , विष्णु देव साई , जयंत सिन्हा

इसे भी पढ़ें :  अब भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों की खैर नहीं