नासा ने भी किया गुरु पूर्णिमा का जिक्र


यूं तो गुरु पूर्णिमा हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है, लेकिन रविवार को पड़ने वाली पूर्णिमा को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने और खास बना दिया है। दरअसल इस बार गुरु पूर्णिमा रविवार यानी 9 जुलाई को है। ऐसे में नासा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया इस पूर्णिमा वाले दिन को पूरी दुनिया में किस-किस नाम से बुलाया जाता है। नासा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘इस सप्ताह के अंत में पूर्ण चंद्र है, इसे गुरु पूर्णिमा, हे मून, राइप कॉर्न मून, बक मून और थंडर मून बुलाया जाता है।’हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। नासा ने अपने ट्वीट में सबसे पहले गुरु पूर्णिमा का जिक्र कर इस त्योहार को मनाने वालों के लिए और ज्यादा खास बना दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी नासा के इस ट्वीट की काफी चर्चा हुई।

गुरु पूर्णिमा हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। मान्यता है कि यह दिन गुरु या शिक्षक के सम्मान में मनाया जाता है। कुछ लोग इस दिन अपने गुरु के लिए उपवास भी रखते हैं। हिंदू मान्यताओं में इस दिन का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि शास्त्रों के मुताबिक, इसी दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था।

इसे भी पढ़ें :  ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद संभाल चुके नेता अब बन गए देश के विदेश मंत्री