निर्वाचक मंडल को मीरा कुमार की चिट्ठी- अंतरात्मा की आवाज सुनने की अपील

दिल्ली

राष्ट्रपति चुनाव मैदान में अब एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के सामने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार हैं । दोनों उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में वोट डालने के लिए निर्वाचक मंडल से अपील कर रहे हैं । इसी कड़ी में मीरा कुमार ने सभी निर्वाचक मंडलों को एक चिट्ठी लिखी हैं, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिनिधियों से समर्थन की अपील की है ।

मीरा कुमार ने राजनीति के ऊपर उठकर राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग की अपील की है । उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि निर्वाचक मंडल के पास इतिहास रचने का मौका है और वो सारे मतभेदों को भुलाकर अंतरात्मा की आवाज सुनकर फैसला लें।

इसे भी पढ़ें :  आधार कार्ड हर वक्त साथ रखने की जरूरत खत्म , mAadhaar ऐप हुआ लॉन्च