पीएम मोदी तमिलनाडु में करेंगे कलाम स्मारक का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी बरसी पर  आज रामेश्वरम में स्मारक का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे।  आपको बता दे कि एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का डिजाइन और इसका निर्माण डीआरडीओ ने किया है। मोदी यहां ध्वजारोहण करेंगे, कलाम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे।

मोदी एक प्रदर्शनी बस ‘कलाम संदेश वाहिनी’ को भी रवाना करेंगे। यह बस देश के अनेक राज्यों से होते हुए 15 अक्तूबर को राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी। कलाम की जयंती 15 अक्तूबर को है। इसके बाद मोदी एक जनसभा के लिए पंडपम जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :  ईद की बधाई के साथ ही मोदी ने मुसलमानों का दिया बड़ा तोहफा