पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ

बीजेपी के वरिष्ठ नेता पेमा खांडू ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा ने दोरजी खांडू कन्वेंशन सेंटर में पेमा खांडू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । मुख्यमंत्री के अलावा चोवना मेन सहित मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में असम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में खांडू के नेतृत्व में बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी ।

 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस मौके पर पेमा खांडू को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री पेमा खांडू को बधाई मैं अरुणाचल प्रदेश के लोगों को बीजेपी में विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पेमा खांडू का नेतृत्व राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  सी-प्लेन के लिए एमओयू साइन करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड