बरेली बस हादसे से सबक लेगी यूपी सरकार ? पीएम , सीएम और परविहन निगम ने किया मुआवजे का ऐलान

बरेली

बरेली बस हादसे की यूपी परिवहन निगम जांच करवायेगा । इसके साथ ही निगम ने ऐसे हादसों को भविष्य में रोकने के लिए सभी जर्जर बसों को ठीक करवाने की भी घोषणा की है ।

परिवहन आयुक्त के. रविन्द्रनायक ने घटना पर दुख जताते हुए दुर्घटना में मारे गये लोगों के परजनों को 5-5 लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है । यह राशि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित 2-2 लाख रूपये के अतिरिक्त दी जायेगी । इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है । घायलों को मुख्यमंत्री की तरफ से 50-50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है वहीं पीएमओ ने भी घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
इस बीच घटनास्थल का मुयायना करने के लिए प्रदेश के तीन मंत्री जल्द ही बरेली पहुंचने वाले है। खबरों के मुताबिक वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल , परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा बरेली के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक भी बरेली के लिए रवाना हो गये है।

आपको बता दे कि यूपी के बरेली में एक बड़े हादसे में 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दिल्ली से गोंडा जा रही है रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई है। बरेली में एक ट्रक से टक्कर होने के बाद बस का टैंकर फट गया और आग लग गई। इस आग में जलकर बस में सवार अधिकतर लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। हादसे में करीब 15 लोग घायल भी हुए हैं।

इसे भी पढ़ें :  आचार्य बालकृष्ण को पड़ा दिल का दौरा, ऋषिकेश AIIMS में है भर्ती

हादसा रविवार देर रात का बताया जा रहा है। रोडवेज बस लोगों को लेकर दिल्ली से गोंडा जा रही थी। बरेली में जब बस दुर्घटनाग्रस्त हुई तो अधिकतर यात्री सो रहे थे। टक्कर होते ही बस का डीजल टैंक फट गया और दोनों गाड़ियां धू-धू कर जल उठीं। लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला।

इस हादसे ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन के जर्जर तंत्र की कलई खोल कर रख दी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद बस का पिछला गेट खुला ही नहीं। ऐसे में लोगों के पास निकलने के लिए आगे वाले गेट का ही ऑप्शन बचा। अगर पिछला गेट खुल जाता तो कई जानें बच सकती थीं।