बिप्लब देब बनेंगे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री – मोदी,शाह समेत बीजेपी के तमाम मुख्यमंत्री होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 6 मार्च को विधायक दल की बैठक सुबह बुलाई गई है । बैठक में विधायकों से विचार विमर्श के बाद देब के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा । बताया जा रहा है कि 8 मार्च को शाम 5 बजे अगरतला में शपथ समारोह होगा । इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी बीजेपी के तमाम सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे ।

त्रिपुरा में नए सीएम के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर नितिन गडकरी और जुएल ओराओं मंगलवार 6 मार्च को ही अगरतला जाएंगे जहां विधायक दल की बैठक के बाद त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष बिपलब कुमार देब को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा ।


बिप्लब देब का परिवार लंबे समय से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा रहा है । बिप्लब देव का जन्म 25 नवंबर 1969 को त्रिपुरा में गोमती जिले राजधर नगर गांव में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था । उनके पिता हराधन देब जनसंघ के स्थानीय नेता थे ।  बिप्लब देब ने त्रिपुरा के उदयपुर कॉलेज से 1999 में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की । इसके बाद वह दिल्ली आ गए जहां वह आरएसएस से जुड़े । बिप्लब देव 16 साल तक संघ के कार्यकर्ता बने रहे । उन्होंने संघ के बड़े नेता गोविंदाचार्य और कृष्णगोपाल शर्मा के संरक्षण में ट्रेनिंग ली । उन्हे 2016 में सुधींद्र दासगुप्ता की जगह त्रिपुरा बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया । उनकी पत्नी नीति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी हैं । उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है ।

इसे भी पढ़ें :  वीवीआईपी कल्चर पर चला अमित शाह का हथौड़ा – मंत्री , नेता , पत्रकार सबकी सुरक्षा घटी