बिहार के नये बने 11 एमएलसी में से 9 है करोड़पति , सबसे अमीर है राबड़ी देवी

बिहार विधानपरिषद के नवनिर्वाचित 11 एमएलसी में से 9 करोड़पति है। लेकिन इसमें सबसे ज्यादा अमीर एमएलसी है बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी । राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, इन निर्वाचित सभी सदस्यों में सबसे ज्यादा अमीर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी हैं। उनकी कुल संपत्ति 17.92 करोड़ रुपए घोषित की गई है। राबड़ी देवी नवनिवार्चित विधान परिषद सदस्यों में अकेली महिला हैं। राबड़ी देवी के बाद अमीर एमएलसी की लिस्ट में दूसरा नाम रामेश्वर महतो का आता है। महतो ने अपनी कुल संपत्ति 15.21 करोड़ घोषित की है। रिपोर्ट के मुताबिक राजद के तीन एमएलसी की औसत संपत्ति 10.07 करोड़ रुपए है। जबकि तीन जदयू एमएलसी की औसत संपत्ति 7.34 करोड़ रुपए है। तीन भाजपा एमएलसी की संपत्ति का औसत 1.95 करोड़ रुपए है ।

आपराधिक मामलों का रिकार्ड

इन 11 एमएलसी में से 45 फीसदी एमएलसी के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं।

एडीआर के मुताबिक दो विधान परिषद सदस्यों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

नी​तीश कुमार के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला चल रहा है। नीतीश कुमार और सुशील मोदी के अलावा, राबड़ी देवी , रामचन्द्र पूर्वे , और संतोष कुमार सुमन के खिलाफ ​आपराधिक मामले चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :  24 मार्च को अर्थ ऑवर के दौरान लोग रखे बिजली बंद - डॉ. हर्षवर्धन की अपील