मिलिए ब्रिटेन के पहले मुस्लिम गृह मंत्री से…

साजिद जावेद , यह ब्रिटेन के नए गृह मंत्री बनाए गए हैं । आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इतने प्राचीन लोकतांत्रिक देश होने के बावजूद ब्रिटेन में गृह मंत्रालय का दायित्व संभालने वाले साजिद पहले मुस्लिम है । सिर्फ पहले मुस्लिम ही नहीं बल्कि इतना महत्वपूर्ण मंत्रालय संभालने वाले ब्रिटेन में वे पहले अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यक नेता हैं ।

पिता थे बस ड्राइवर

साजिद जावेद के पिता पेशे से बस ड्राइवर थे, जो 60 के दशक में पाकिस्तान से ब्रिटेन जाकर बस गए थे । जावेद 2010 में पहली बार जावेद ब्रॉम्सग्रोव सांसद बने और फिर तीन अलग-अलग विभागों के मंत्री भी रहें । फिलहाल तक वह कम्युनिटीज़, लोकल गर्वंमेंट व हाउसिंग मंत्री का जिम्मा संभाल रहे थे ।

संसद को गुमराह करने के आरोप में अंबर रड को देना पड़ा इस्तीफा

जावेद को गृह मंत्रालय का जिम्मा अंबर रड के इस्तीफे के बाद सौंपा गया । रड ने यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था कि उन्होंने निर्वासन लक्ष्यों की सचाई को लेकर संसद को ‘अनजाने में गुमराह’ किया है । दरअसल यह मामला कैरेबियाई आव्रजकों से जुड़ा था, जिन्हें 1940 के दशक के तथाकथित ‘विंडरश जेनरेशन’ द्वारा ब्रिटेन लाया गया था । दूसरे विश्वयुद्ध के बाद भारी संख्या में ब्रिटेन पहुंचे पहले कैरेबियाई आव्रजकों के समूह ‘विंडरश जेनरेशन’ को हटाए जाने के मामले में अंबर से गृह मंत्रालय की सेलेक्ट कमेटी ने पिछले हफ्ते सवाल किया था ।

इसे भी पढ़ें :  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने क्यों रद्द किया भारत का दौरा ?