मुगल गार्डन आम लोगों के लिए 06 मार्च, 2018 तक खुला रहेगा

मुगल गार्डन  06 मार्च, 2018 तक आम जनता के लिए सुबह 09.30  बजे से शाम 04.00 बजे तक खुला रहेगा।

राष्ट्रपति भवन में 10 से 11 मार्च, 2018 तक अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन शिखर सम्मेलन आयोजन के कारण पूर्व में निर्धारित तिथि से पहले मुगल गार्डन को आम जनता के दर्शनों के लिए बंद किया जा रहा है।

आम जनता के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट संख्या 35 से होगी,जहां नॉर्थ एवेन्यू राष्ट्रपति भवन की सीमा से मिलती है।

मुगल गार्डन  07 मार्च, 2018 को 09.30  बजे से शाम 04.00 बजे तक खुला किसानों, दिव्यांगों, रक्षा/अर्ध सैन्य बलों तथा दिल्ली पुलिस कर्मियों जैसे विशेष दर्शक वर्ग के लिए खुला रहेगा। इनके लिए प्रवेश और निकास गेट संख्या35 से होगा।

 

स्पर्श और सुगंधीय उद्यान 07 मार्च, 2018 को 1100 बजे से 1600बजे तक दृष्टि बाधित लोगों के लिए खुला रहेगा। प्रवेश और निकास चर्च रोड (नॉर्थ एवेन्यू से आगे) स्थित गेट संख्या 12 से होगा।

इसे भी पढ़ें :  नरेंद्र मोदी दूसरी बार बने प्रधानमंत्री , 57 मंत्रियों के साथ ली शपथ