मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं से नाराज हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में मूर्ति तोड़ने की घटनाओं पर सख्त नाराजगी जाहिर की है। आपको बता दे कि त्रिपुरा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद बेलोनिया टाउन में कॉलेज स्क्वेयर स्थित लेनिन की मूर्ति तोड़ दी गई थी।

इसके बाद मंगलवार रात तमिलनाडु में पेरियार और फिर कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था।

मोदी की इस नाराजगी को साफ तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि वो जीत के बाद अतिउत्साह में इस तरह की हरकतें ना करे ।

बताया जा रहा है कि इन घटनाओं से नाखुश पीएम मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की है और ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाने की भी हिदायत दी।

 

पीएम के संज्ञान लेने के बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। मंत्रालय ने राज्यों में मूर्ति तोड़ने और अन्य किसी भी प्रकार के हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश राज्यों को दिए हैं।

गृह मंत्रालय ने राज्यों से ऐसी घटना को अंजाम देनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और दोबारा ऐसा न हों, इसके लिए भी जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।

इसे भी पढ़ें :  मन की बात का क्या है राज ?