मेरठ की एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा, छोटी सी आशा में है बड़ी संभावनाएं

मेरठ में नंदिनी फाउंडेशन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाली मंजिल सैनी ने कहा कि ऐसी कोशिशें समाज में लगातार होनी चाहिए। जिस तरह से इस समारोह में मेरठ की महिलाओं का मान बढ़ाया गया है और सामाजिक भावनाओंं को उभारने की कोशिश की गई है वो काबिलेतारीफ है।
मंजिल सैनी ने मेरठ की 10 महिलाओं को छोटी सी आशा सम्मान देकर संम्मानित किया। समारोह की अति विशिष्ट अतिथि गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन अवॉर्डी रेसलर अलका तोमर ने कहा कि कभी कभी महिलाओं को काफी संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन उन्हें हार नहीं माननी चाहिए। स्पेशल कैटेगरी के बच्चों को गीत संगीत के जरिए आम जन जीवन से जोड़ने वाली कविता कुमार समारोह की विशिष्ट अतिथि थीं ।
इस समारोह को पूरी तरह गीत से संगीत से सजाया गया था। दिल्ली से आए गायक कलाकारों वंडर गर्ल बेंजी और मिरेन ने खूब समां बांधा। बेजी ने समारोह का थीम सॉन्ग छोटी सी आशा गाकर लोगों को मन मोह लिया। समारोह की मुख्य अतिथि मंज़िल सैनी ने भी हंम होंगे कामयाब गीत गाकर समारोह में मौजूद लोगों का उत्साह बढ़ाया ।
दिल्ली में देश भावना और सामाजिक मु्द्दों पर 12 से ज्यदा टीवी शो और समारोह करने वाले वरिष्ठ टीवी पत्रकार अमर आनंद ने दिल्ली के बाद मेरठ में छोटी सी आशा समारोह आयोजित  किया। अमर आनंद समारोह के संयोजक और सूत्रधार हैं। मेरठ की रंगकर्मी और हाल ही में दिल्ली में छोटी सी आशा समारोह से सम्मानित रंगकर्मी जूही त्यागी अमर आनंद के साथ समारोह की एंकरिंग की। समारोह का प्रबंधन और समन्वय दमयंती साहू ने किया।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय रतन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके अमर आनंद दिल्ली में हिंदुस्तान, अमर उजाला,, दैनिक भास्कर, इंडिया टीवी, लाइव इंडिया, समाचार प्लस और चैनल वन में रह चुके दिल्ली में 22 साल की पत्रकारिता के बाद अमर आनंद खुद की ईजाद की हुई ईवेंट जर्नलिज्म की अवधारणा पर काम कर रहे हैं। मेरठ में यह उनका पहला आयोजन है। अमर आनंद ईवेंट जर्नलिज्म के कंसेप्ट के तरह  दिल्ली के बाद देश के कई शहरों में ऐसे ही आयोजन करने की योजना पर काम कर रहे हैं।
इनको मिला समारोह में सम्मान –
डॉ सुधा शर्मा, प्रिसिपल भवानी डिग्री कॉलेज , शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए
श्रीमती शिवानी कपूर, बैंककर्मी , नेत्रहीनता के बावजूद शानदार उपलब्धि के लिए
सुश्री सारिका गुप्ता, कांउसलर , महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान में सक्रियता के लिए
श्रीमती रोमा सक्सेना, शिक्षा और लेखन के क्षेत्र में पहतान बनाने के लिए
सुश्री महनाज फ़ातिमा ज़ैदी, टीचर , एकल महिला के रूप में संयुक्त परिवार का नेतृत्व करने के लिए
सुश्री रमा नेहरू. सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरणकर्मी , सामाजिक कार्यों और पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए
सुश्री आलिया खान, गीता श्लोक फेम गर्ल , गीता श्लोक सुनाकर सांप्रदायिक सद्भभाव की मिसाल बनने के लिए
इसे भी पढ़ें :  जैकलीन आई एम कमिंग के हीरो रघुवीर यादव , अपने को एक्टर अमर आनंद की नजर में