मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में दिव्यांगों के लिए रिजर्व होगा 3AC लोअर बर्थ

दिल्ली

रेलवे ने दिव्यांग जनों की सहूलत को लेकर बड़ा फैसला किया है । रेलवे के इस फैसले के बाद अब दिव्यांगों को 3 एसी में लोअर बर्थ मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी ।भारतीय रेलवे ने एक्सपेस और मेल दोनों ट्रेनों में 3एसी में लोअर बर्थ शारीरिक तौर पर अक्षम लोगों के लिए रिजर्व कर दी है ।

अब तक दिव्यांग जनों के लिए ये सुविधा सिर्फ स्लिपर क्लास तक ही सीमित थी ।

रेलवे मंत्रालय के आला अधिकारी के मुताबिक , “3एसी क्लास में लोअर बर्थ दिव्यांगों के लिए आरक्षित होगा और इसके लिए जरूरी सॉफ्टवेयर तैयार किया रहा है । ”

रेलवे ने ये फैसला ऐसे समय किया है जब कुछ दिनों पहले व्हीलचेयर पर बैठे एक एथलीट को सफर के दौरान लोअर बर्थ नहीं मिला था । अपर बर्थ मिलने के कारण पदक विजेता पैरा-एथलीट सुबराना राज को फर्श पर सोना पड़ा था । ये घटना नागपुर-निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस में हुई थी । इस मामले में तब रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर खेद जताया था और मामले की जांच के आदेश दिये थे ।

इसे भी पढ़ें :  योग की महिमा संस्कृत में - योगी आदित्यनाथ के ब्लॉग से साभार