मोदी सरकार वेब साइट के जरिए 22 खाद्य सामाग्रियों के मूल्यों की कर रही है निगरानी

महंगाई को लेकर विपक्षी दलों की आलोचनाओं को सामना कर रही सरकार ने अब इसकी निगरानी करने का फैसला किया है । मोदी सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने मूल्य निगरानी प्रकोष्ठ दैनिक आधार पर 22 आवश्यक खाद्य सामग्रियों के खुदरा और थोक मूल्यों की निगरानी करने का फैसला किया है ।

लोगों के खान-पान की जरूरी चीजों को 5 समूहों में बांटा गया है – खाद्यान , दालें , खाद्य तेल ,  सब्जियां और अन्य सामग्री । इसमें चावल, गेहूँ आटा , चना, तूर, उड़द, मूंग, मसूर , मूंगफली तेल, सरसों तेल, वनस्पति सोया तेल, सूरजमुखी तेल , पाम आयल , आलू, प्याज, टमाटर , चीनी, गुड़, दूध, चाय, नमक शामिल है । आपको बता दे कि यह निगरानी देश के 101 केंद्रों के माध्यम से की जा रही है।

दरअसल , मूल्य निगरानी प्रकोष्ठ मूल्य स्थिति का विश्लेषण करता है और आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता में अवांछित कमी को रोकने में उचित नीतिगत उपायों के लिए अग्रिम फीड बैक प्रदान करता है। लिए जाने वाले मूल्यों के क्षेत्र के कवरेज को बढ़ाने के लिए तथा सचिवों की समिति की सिफारिश के बाद विभाग ने क्राउड सोर्सिंग तथा हितधारक भागीदारी के माध्यम से इन 22 आवश्यक खाद्य सामग्रियों के मूल्य एकत्रित करने के लिए साफ्टवेयर विकसित करके अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है।

वेब साइट का लिंक है – https://consumeraffairs.nic.in/pmc/ । इसमें सरकार ने सभी से मदद भी मांगी है । नागरिकों, खुदरा तथा थोक व्यापारियों, स्वयंसेवी उपभोक्ता संगठनों तथा सभी हितधारकों से भी अपील की गई है कि वे यूजर आईडी तथा पासवर्ड फौरन प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर एक ही बार रजिस्टर करें और अपने-अपने क्षेत्र के मूल्य को दर्ज करें।

इसे भी पढ़ें :  10वीं पास करने वाली लड़कियों को मिलेगा 10 हजार रुपए का इनाम -  योगी सरकार