रहें सावधान, मंडरा रहा है 26/11 जैसे आतंकी हमले का खतरा

पाक की शह पर लश्कर के 20 से 25 आतंकी भारत में घुस चुके हैं । खुफिया सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी 26/11 जैसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं । इन आतंकियों के निशाने पर देश के बड़े शहर हैं ।

इस आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट, विदेशी पर्यटकों वाली जगह, मॉल, होटल, भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे रेलवे स्टेशन और सीमा से जुड़े राज्यों की पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के आदेश भी दे दिए गए हैं ।

गृह मंत्रालय की ओर से सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है । विभिन्न पुलिस इकाइयों से अत्यंत सतर्कता बरतने और ‘संदिग्ध लोगों, वस्तुओं एवं वाहनों पर तीखी नजर रखने’और वाहनों एवं व्यक्तियों की अच्छी तरह जांच करने को कहा गया है ।

पिछले दिनों सरहद पर जिस तरह से आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया गया, ऐसे में आतंकी पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं और भारत से बदला लेना चाहते है ।

इसे भी पढ़ें :  मुगल गार्डन आम लोगों के लिए 06 मार्च, 2018 तक खुला रहेगा