राष्‍ट्रपति चुनाव : आम राय बनाने के लिए अमित शाह ने बनाई मंत्रियों की समिति

दिल्ली

राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से चर्चा के लिए बीजेपी के तीन सदस्यों की एक समिति बनाई है । इस समिति में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय शहरी विकास और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू हैं । ये समिति सभी दलों से बात कर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सर्वसम्‍मति बनाने की कोशिश करेगी । समिति के गठन और राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार से शुरू होने वाला अपने अरुणाचल प्रदेश का दौरा भी टाल दिया है और इसके कारण जुलाई के मध्‍य में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को भी टाल दिया गया है ।

दरअसल , राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होना है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 जून है । संख्या बल में एनडीए से पिछड़ने के बावजूद कांग्रेस भाजपा विरोधी दलों के साथ मिलकर राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है और अगर ऐसा होता है तो फिर चुनाव होना तय है । ऐसे हालात से बचने के लिए बीजेपी आम सहमति बनाने के लिए आखिरी कोशिश करना चाहती है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की चर्चा के बाद 3 वरिष्ठ मंत्रियों की यह समिति बनाई गई है ।

इसे भी पढ़ें :  वीर सावरकर उन लाखों भारतीयों के लिए प्रेरणा बने जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित किया-जेपी नड्डा