रिपोर्टर के सवाल पर क्यों हंसे पीएम मोदी ?

 

हाल के दिनों में ऐसा ज्यादातर देखने को मिला है कि रिपोर्टर बिना किसी तैयारी के ही प्रसिद्ध लोगों का इंटरव्यू लेने पहुंच जाते है । ऐसा ही कुछ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भी हुआ । हालांकि उन्हे इस तरह के सवालों का सामना देश में नहीं बल्कि विदेश रूस में करना पड़ा ।

रूस की यात्रा पर गये पीएम मोदी से नेशनल ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (एनबीसी) की रिपोर्टर मेगिन केली ने ऐसा सवाल पूछ डाला जिसे सुनकर मोदी और पुतिन दोनो ही अपनी हंसी नहीं रोक पाये ।

बिना होमवर्क किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने पहुंची एनबीसी की रिपोर्टर मेगिन केली ने इंटरव्यू के दौरान प्रश्न पूछा कि क्या आप ट्विटर पर हैं ? रिपोर्टर के इस सवाल पर मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

रिपोर्टर केली ने सेंट पीटर्सबर्ग के कॉन्स्टेंटिन पैलेस में डिनर पार्टी के दौरान मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करते हुए यह सवाल पूछा था। जिसके बाद ट्विटर पर यह बहुत तेजी के साथ वायरल हुआ।

इसे भी पढ़ें :  मोदी सरकार ने शुरू की शत्रुओं की संपत्ति को बेचने की प्रक्रिया