ललित मोदी के बेटे को चुनाव में मिली हार

जयपुर

राजस्थान क्रिकेट बोर्ड के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी को हरा कर अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है । पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी को कुल 19 वोट मिले तो वहीं रुचिर मोदी को केवल 14 वोट मिले ।

राजस्थान उच्च न्यायालय ने पिछले महीने के शुरूआत में आरसीए को इस महीने ही क्रिकेट संगठन के चुनाव कराने का निर्देश जारी किया था । अध्यक्ष के लिए 2, उपाध्यक्ष के लिए 2, सचिव के लिए 2, कोषाध्यक्ष के ​लिए 2, संयुक्त सचिव के लिए 2 और एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए भी 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

दरअसल लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद ललित मोदी को आरसीए प्रेसिडेंट का पद छोड़ना था इसलिए उन्होंने इस पद के लिए अपने बेटे रुचिर मोदी को आगे बढ़ाया । अलवर जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनवाया और आरसीए के प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ने के लिए आरसीए के संविधान में कई संशोधन भी कराए ।

इसे भी पढ़ें :  राधिका खेड़ा ने भगवान राम का नाम लेकर कांग्रेस से दिया इस्तीफा