वर्धा-नागपुर रेलवे लाईन के चौथे लेन को केंद्र सरकार की मंजूरी

महाराष्ट्र के वर्धा नागपुर रेलवे लाईन के चौथे लेन को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। 638 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट से यात्रियों के साथ-साथ मालवाहक गाडि़यों को भी गति मिल पायेगी। 78.87 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम रेलवे कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी।

 

इस चौथे लाईन का इलेक्ट्रिफिकेशन भी किये जाने का प्रस्ताव इस प्रोजेक्ट में किया गया है। इस प्रोजेक्ट के दायरे में 145 पुल,8 आरओबी और 4 आरयूबी होंगे। यहीं नहीं कई राज्यों के नैरो और मीटर गैज के प्रोजेक्ट भी मंजूरी मिलने की राह देख रहे है जिनमें गुजरात के 17 ,152 किमी लंबी राजस्थान की मारवाड-मावली लाईन और 114 किलोमीटर लंबी यूपी के 3 रेलवे लाईन पीलीभीत-शाहजहांपुर,ननपारा-नेपालगंज रोड और मथुरा-वृदांवन रेलवे लाईन शामिल है।

इसे भी पढ़ें :  जुलाई में आ सकता है विजया बैंक का क्यूआईपी