लखनऊ और प्रयागराज में रहने वाले वैष्णों माता के भक्तों के लिए बड़ी खबर

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कुंभ नगरी प्रयागराज में रहने वाले वैष्णों माता के भक्तों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है । यूपी सरकार ने माता के भक्तों के लिए लखनऊ और प्रयागराज से कटड़ा तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी है ।

 

लखनऊ और प्रयागराज से कटड़ा वाया बस

यह बसें राजधानी लखनऊ से कटड़ा तीन रूटों से पहुंचेंगी। लखनऊ से कटड़ा के लिए पहली बस दोपहर एक बजे चलेगी जो अगली रात 10:50 बजे कटरा पहुंचेगी। लखनऊ से कटड़ा जाने वाली दूसरी बस रात आठ बजे रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर 3.50 पर कटड़ा पहुंचेगी। लखनऊ से तीसरी बस रात 10.30 बजे कटड़ा के लिए चलेंगी।

प्रयागराज से कटड़ा के लिए एक बस चलेगी, जो सुबह आठ बजे रवाना होगी। यह बस अगले दिन सुबह 8:45 बजे कटड़ा पहुंचेगी। इस यात्रा में कुल 24:45 घंटे लगेंगे।

 

कटड़ा से वापसी

वापसी में कटड़ा से प्रयागराज के लिए बस रात आठ बजे चलेगी, जो अगली रात 8:45 बजे कुंभ नगरी पहुंचेगी। कटड़ा से लखनऊ आने वाली बस रात नौ बजे चलेगी जो अगले दिन शाम शाम 6.50 तक पहुंचेगी। कटड़ा से लखनऊ की दूसरी बस सुबह सात बजे निकलेगी जो अगली रात 2:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

 

बसों का किराया

एसी बसों का किराया लखनऊ से कटड़ा वाया आगरा-मथुरा-नई दिल्ली 1197 रुपये, प्रयागराज से कटड़ा वाया लखनऊ-कश्मीरी गेट 1333 रुपये, लखनऊ से कटड़ा वाया सहारनपुर-जालंधर-पठानकोट 1103 रुपये, लखनऊ से कटड़ा वाया मुजफ्फरनगर-हरिद्वार-सहारनपुर-1127 रुपये है।

इसे भी पढ़ें :  अनुप्रिया पटेल के अपना दल (एस) ने धूमधाम से मनाई राजर्षि शाहूजी महाराज की जयंती