सपा मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ तो आजम खान रामपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की लोकसभा सीट का फैसला हो गया है । समाजवादी पार्टी ने जो नई लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे वहीं पार्टी के कद्दावर मुस्लिम नेता आजम खान अपने गढ़ रामपुर से चुनाव लड़ेंगे ।

सपा-बसपा गठबंधन के बाद बसपा प्रमुख मायावती तो पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर चुकी है लेकिन अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही थी।

पहले ये खबर आई कि अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल यादव की सीट कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन अब समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ऐलान के साथ ही ऐसी खबरों पर विराम लग गया है और यह तय हो गया है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ से ही चुनाव लड़ेंगे ।

 

आपको बता दे कि अखिलेश यादव ने 2009 में कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव जीता था  , 2012 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी कन्नौज की सीट खाली हो गई थी । वर्तमान में यहां से उनकी पत्नी डिंपल यादव सांसद है जो इस बार भी यहीं से चुनाव लड़ रही है। आजमगढ़ के मौजूदा सांसद मुलायम सिंह यादव इस बार आज़मगढ़ की बजाय मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

 

मुलायम सिंह यादव नहीं रहे अब समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक

वहीं समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारकों की टीम का भी ऐलान कर दिया है । समाजवादी पार्टी द्वारा जारी स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, आजम खान,डिंपल यादव , जया बच्चन , राजेन्द्र चौधरी , महबूब अली , शाहिद मंजूर , आशु मलिक , संजय लाठर और आकिल मुर्तजा समेता कई नेताओं के नाम शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें :  मिथिलांचल को पर्यटन के लिहाज से बढ़ावा देने का पीएम मोदी ने किया वायदा

लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाला वो नाम है जो इस लिस्ट में शामिल नहीं है। हम बात कर रहें है समाजवादी पार्टी के संस्थापक , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष , उत्तर प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री की गद्दी संभालने वाले पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव की। सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं के नाम हैं लेकिन मुलायम सिंह यादव का नाम नदारद है।