सरकार के कामकाज का बखान करने वाली पीआईबी वेबसाइट में होने वाला है बड़ा बदलाव

दिल्ली

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि अगला चुनाव मोबाइल पर ही लड़ा जाएगा और इससे प्रेरणा लेते हुए भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय यानि पीआईबी ने अपनी वेबसाइट में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है । पीआईबी मोबाइल एप्प से लेकर अपनी वेबसाइट तक में बदलाव का खाका तैयार कर रही है । जल्दी ही पुरानी वेबसाइट PIB.NIC.IN बीते दिनों की बात बन जाएगी ।

पीआईबी के अधिकारी कड़ी मशक्कत कर पुरानी वेबसाइट को एक नया रुप देने में लगे है जिसे सरकार की मंजूरी मिलते ही लॉंच कर दिया जाएगा । इस नये वेबसाइट की खास बात ये होगी कि मॉनीटर पर डिस्प्ले का रंग आप खुद ही चुन पाएंगे ।

नई पीआईबी वेबसाइट पर 14 भाषाओं में तमाम जानकारियों को देखने की सुविधा होगी । आप वेबसाइट पर अपनी भाषा में सरकारी खबरों को पढ पाएंगे । अगर आप रेल मंत्रालय की किसी एक खबर पर भी क्लिक करेंगे तो इसमें इस मंत्रालय से जुड़ी कई और खबरें सामने आ जाएंगी क्योंकि वेबसाईट उन खबरों को साथ ही टैग कर देगा । जो मुख्य प्रेस विज्ञप्तियां रहेंगी उन्हें इस वेबसाईट पर हाईलाइट भी किया जाएगा ।

इसे भी पढ़ें :  अच्छी खबर – कम होगा शताब्दी ट्रेनों का किराया