सानिया मिर्जा ने पैरों से की शोएब के पीठ की मालिश ! – वीडियो हुआ वायरल

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टेनिस स्टार सानिया पैरों से पति शोएब मलिक की पीठ की मालिश कर रही हैं । साथ ही दोनों में इंटरेस्टिंग नोक-झोक भी रही है । पाकिस्तानी न्यूज साइट डेली पाकिस्तान ऑनलाइन के अनुसार, ये वीडियो शोएब और सानिया का है और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शूट किया गया है । हालांकि, इस वीडियो को लेकर सानिया या शोएब की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है ।
वीडियो में सानिया अपने पैरों से शोएब के पीठ की मसाज कर रही हैं । इस दौरान वे कहते हैं कि तुमसे मसाज करवाकर मैंने गलती कर दी । दरअसल, वे ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सानिया का वेट अधिक होने की वजह से उन्हें दिक्कत हो रही है ।

इसे भी पढ़ें :  लता मंगेशकर की सलाह मानेंगे धोनी ?