सीएम बनने के बाद योगी की पहली विदेश यात्रा, 5-7 अगस्त तक म्यांमार का करेंगे दौरा

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार 3 दिवसीय दौरे पर विदेश जाएंगे। सीएम योगी 5-7 अगस्त तक म्यांमार के दौरे पर रहेंगे।

जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ 5 अगस्त को म्यांमार पहुंचेंगे और 6 अगस्त को वहां अंतरराष्ट्रीय शांति और पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस को बतौर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करेंगे। इसके बाद 7 अगस्त को उनकी स्वदेश वापसी होगी। मुख्यमंत्री 4 अगस्त को लखनऊ से दिल्ली रवाना होंगे।

इसे भी पढ़ें :  World Cup के लिए पाकिस्तान पहुंची भारतीय टीम