सेल कर्मियों को सबसे अधिक प्रधानमंत्री श्रम अवार्ड

दिल्ली

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की 5 महिला कर्मियों समेत कुल 148 कर्मियों को 34वें प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री श्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया है। निष्पादन वर्ष 2011 से 2016 के लिए पुरस्कृत किए गए सार्वजनिक उपक्रम के 232 पुरस्कार विजेताओं में से 64 फीसदी सेल से हैं।

पुरस्कार विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए सेल अध्यक्ष पी के सिंह ने कहा, ‘ये पुरस्कार हमारे कर्मियों की कार्यक्षेत्र में उत्पादकता और क्षमता निर्माण के लिए उनके अभिनव योगदान की मान्यता है। इस तरह के सम्मान पूरे कर्मियों के बीच काम करने का नया जोश भरते हैं।’ उन्होंने कहा कि कर्मचारी ही हमारी मूल ताकत हैं और संगठन की सफलता इनके ही कंधों पर टिकी है। सेल के हर कर्मी का पूरे निश्चय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का ही परिणाम है कि सेल मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लाभ दर्ज करने में सफल रही है। “

सेल के कुल पुरस्कृत 148 कार्मिकों में से 78 सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र, 60 सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र और 10 सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र के हैं। इन कर्मियों को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया। सेल अध्यक्ष पी के सिंह ने डायरेक्टर्स की मौजूदगी में बुधवार को स्कोप कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कर्मियों को सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें :  एक्शन में मोदी सरकार 2 -पीएम किसान सम्मान योजना का दायरा बढ़ाने का फैसला