25 जून से अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी, 26 को ट्रंप से होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 25 जून से शुरू होने जा रहा है । 26 जून को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात होगी । दोनों नेताओं के बीच यह पहली द्विपक्षीय मुलाकात होगी और इसी दिन दोनों नेताओं के बीच आधिकारिक बातचीत भी होगी ।

ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत में दोनों देशों के आपसी संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के बारे में चर्चा होगी और साथ ही भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा होने की भी संभावना है ।

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा होगा । हालांकि दोनों नेताओं के बीच फोन पर अब तक तीन बार बातचीत हो चुकी है ।

आपको बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ प्रधानमंत्री मोदी की आठ बार मुलाकात हुई थी । इस दरम्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार अमेरिका के दौरे पर गए और बराक ओबामा साल 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत दौरे पर आए ।

अमेरिका के पैरिस समझौते से पीछे हट जाने के बाद इस दौरे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है ।

इसे भी पढ़ें :  PM delivers opening remarks at 3rd Meeting of Governing Council of NITI Aayog