28 मार्च को कांग्रेसी हो जाएंगे खामोश बाबू

फिल्म स्टार और बिहार के पटना साहिब से वर्तमान में बीजेपी सांसद , अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की तिथि निर्धारित हो गई है । बीजेपी के शत्रु 28 मार्च को कांग्रेसी होने वाले हैं। बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी है।

एक दिन पहले ही सिन्हा ने ट्विटर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए लिखा था कि न्यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा करना ‘मास्टर ऑफ सिचुएशन’ राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक है। इसने हमारे कुछ अहम लोगों को परेशान कर दिया है और उन्होंने तुरंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घोषणा को छल कपट करार दे दिया ।

कयास लगाए जा रहे हैं कि वे पटना साहिब से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे । बीजेपी ने पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया है और यहां से इस बार रविशंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है ।

इसे भी पढ़ें :  कोरोना संक्रमण- जहां हैं वहीं पर सुरक्षित रहिए, अभी गांव जाने की हड़बड़ी क्यों है ?