29, 30 और 31 मार्च को भी खुले रहेंगे आय कर विभाग के कार्यालय

आकलन वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए विलम्बित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि और आकलन वर्ष 2016-17 के लिए संशोधित रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2018 है। वित्तीय वर्ष 2017-18 31 मार्च, 2018 को खत्म हो रहा जो कि शनिवार है। 29 और 30 मार्च, 2018 को भी छुट्टियां होने की वजह से सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।

इसलिए, आयकर रिटर्न दाखिल करने और संबद्ध कार्य पूरा करने के लिए, पूरे भारत में सभी आयकर कार्यालय क्रमशः 29, 30 वें और 31 मार्च, 2018 को खुले रहेंगे। एएसके केंद्र भी इन दिनों खुले रहेंगे। करदाताओं को मदद मुहैया कराने और उनके द्वारा रिटर्न दाखिल करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :  IES Officers requested govt. to end the deadlock and start the process of promotion.