भारतीय महिला फुटबाल टीम ने मलेशिया को दी मात

 

कुआलालम्पुर 
हेड कोच मेमोल रॉकी की देखरेख में इंडियन विमिंस टीम ने मलेशिया में सम्पन्न हुए इंटरनैशनल फ्रेंडली मैच में मलेशियाई टीम को 2-0 से हराया जिसमें दोनों ही गोल दूसरे हॉफ टाइम 79वें और 86वें मिनट पर प्यारी जाका द्वारा किया गया।

स्थानापन्न खिलाड़ी प्यारी शाशा के 2 गोल की मदद से भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में मलयेशिया को 2-0 से शिकस्त दी।

पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी, लेकिन प्यारी ने यहां एमपी सेलायंग स्टेडियम में खेले गये मैच में 79वें और 86वें मिनट में 2 गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलायी। भारत ने दूसरे हाफ के कुछ मिनट को छोड़कर पूरे मैच के दौरान अपना दबदबा बनाया।

इसे भी पढ़ें :  अनिल कुंबले ने दिया इस्तीफा