सोनिया ने लोकसभा में बोला आरएसएस पर हमला

भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं सालगिरह के मौके पर बुधवार को संसद में विशेष सत्र के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने अपने विचार रखे।  कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया  गांधी ने  मौके पर बोलते हुए आरएसएस और मोदी सरकार पर तीखा निशाना साधा। सोनिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि देश में अंधकार की शक्तियां तेजी से उभर रही हैं। कानून के राज पर गैरकानूनी शक्तियां हावी हो रही हैं।

 

 

सोनिया ने आजादी की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकताओं के बलिदान को याद किया। बताया कि किस तरह कई कांग्रेस कार्यकर्ता जेल के अंदर ही बीमारी से मारे गए और पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जेल में सबसे लंबा वक्त बिताया। बताया कि किस तरह अंग्रेजों और पुलिस ने आम लोगों का उत्पीड़न किया। सोनिया ने कटाक्ष किया, ‘आज जब हम उन शहीदों को नमन कर रहे हैं, जो स्वाधीनता संग्राम में सबसे अगली कतार में रहे, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उस दौर में ऐसे संगठन और व्यक्ति भी थे, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था। इन तत्वों का हमारे देश को आजादी दिलाने में कोई योगदान नहीं रहा।’ सोनिया के ऐसा कहने पर कुछ सदस्यों पर शोर भी मचाया।  हालांकि पीएम मोदी गंभीर मुद्रा में सोनिया गांधी के इस हमले को सुनते नजर आये ।

इसे भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के केंद्रीय हॉल में राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित किया