अश्विन ने मैक्सवेल को आउट करते ही हासिल की खास उपलब्धि

रांची: यहां भारत-ऑस्ट्रलिया के बीच चल रहे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने खास उपलब्धि हासिल कर ली। अश्विनने सत्र 2016-17 में 78 विकेट हासिल कर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज स्टेनल के रिकॉर्ड का बराबरी कर ली है।

अश्विन ने इस सत्र में 12वें टेस्ट में यह कारनामा अंजाम दिया। स्टेन ने 2007-08 में 12 टेस्ट मैचों में 78 विकेट हासिल किए थे, जो किसी एक टेस्ट सत्र में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड था। स्टेन ने इस दौरान 16.24 की औसत से गेंदबाजी की थी। उन्होंने 6 बार पारी में 5 या ज्यादा विकेट और 2 बार मैच में 10 या ज्यादा विकेट हासिल किए थे।

अश्विन के लिए यह सत्र बहुत सफल साबित हो रहा है। वे कुछ समय पहेल ही डेनिस लिली को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। बता दें कि रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। अब 4 मैचों की सीरीज 1-1 पर बराबर है।

इसे भी पढ़ें :  Where is your Helmet , Shahrukh ? – ask Sachin Tendulkar