बाबा बैद्यनाथ मंदिर में फ्री वाई-फाई की सुविधा

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा बैद्यनाथ धाम में फ्री वाई-फाई सेवा प्रारंभ कर दी गई है । बाबाधाम जाने वाले भक्तों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है । रिलायंस जियो की ओर से बाबा मंदिर परिसर के अलावा मंदिर से सटे कुछ एरिया  में इसका लाभ उठाया जा सकता है।

आपको बता दें कि इससे मंदिर आने वाले भक्तों को कई तरह के फायदे होंगे । मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टीविटी के लिए 55 आधुनिक किस्म के वाई-फाई मशीन लगाए गए हैं । जिसका विधिवत उद्घाटन मंदिर प्रशासनिक भवन में लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे ने फीता काट कर किया ।

विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में यूं तो साल भर भक्तों का  मेला लगा रहता है, लेकिन  सावन के महीने में लाखों की संख्या में  लोग दर्शन के लिए बाबा के दरबार में आते हैं । इस कामना लिंग के दर्शन मात्रा से ही प्राणियों के सभी पाप धुल जाते हैं । बाबाधाम  देवघर को ह्रदयपीठ भी कहा जाता है । इसी पावन धरा पर माता सती का ह्रदय गिरा था । इस वजह से यह ज्योतिर्लिंग के साथ -साथ शक्ति पीठ भी है ।

इसे भी पढ़ें :  पुष्कर सिंह धामी के यूट्यूब चैनल को मिला सिल्वर बटन