एक पत्रकार को है आपके मदद की दरकार

पत्रकार संजीव कुमार की किडनी का ट्रांसप्लांट होना है नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में, इसके लिए उन्हे दुआओं के साथ साथ आपके आर्थिक मदद की भी दरकार है।
फेसबुक पर वरिष्ठ पत्रकार अनुरंजन झा ने संजीव कुमार की बीमारी का जिक्र करते हुए बताया कि किडनी खराब होने के कारण संजीव अस्वस्थ हैं। 51 साल के संजीव इंडिया न्यूज , पी7 और सहारा टीवी में बतौर ब्यूरो चीफ काम कर चुके हैं। पिछले कुछ समय से वह किडनी की बीमारी से ग्रस्त हैं और इलाज के लिए पैसे की दिक्कत है।
अचानक बिगड़ी तबीयत की वजह से फोर्टिस नोएडा में उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है। 11-12 लाख का ख़र्च आएगा। उनके पुत्र की बीटेक शिक्षा के खर्च का पहले से ही भार है। वे मेडिकल खर्च अकेले वहन नहीं कर सकते।  इसलिए आपका छोटा सा योगदान इस पूरे परिवार के लिए बड़ी राहत हो सकती है –
Swarnima kumari
W/o sanjeev kumar
Saving Ac No. 916010033342985
Axis Bank, Boring Road, Patna.
IFSC UTIB0000387.
आप चाहें तो अपना योगदान सीधे फोर्टिस भी पहुँचा सकते हैं। वहाँ उनके भाई 9304108782 इस मोबाइल नंबर पर उपलब्ध है ।
इसे भी पढ़ें :  पत्रकारों के लिए विपश्यना कार्यक्रम