त्रिपुरा जीत को पीएम मोदी ने ऐतिहासिक करार दिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा में भाजपा एवं सहयोगियों की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे असाधारण जीत बताया। अपने ट्विट में पीएम मोदी ने इसे असाधारण बताते हुए कहा कि यह सामान्य जीत नहीं है, हम शून्य से शिखर पर पहुंचे हैं।
मोदी ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्य में बदलाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंग और गुड गवर्नेंस देंगे। उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व समर्थन के लिए धन्यवाद शब्द काफी नहीं है। यह हिंसा पर शांति की जीत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास के एजेंडे और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के चलते हमें यह जीत मिली है। भाजपा और सहयोगी दलों को समर्थन देने के लिए मेघालय और नगालैंड के लोगों का भी उन्होंने शुक्रिया अदा किया।
इसे भी पढ़ें :  PM Modi and Sonia Gandhi condemns attack in Manchester