पाकिस्तान की पहली महिला दलित हिन्दू सीनेटर बनीं कृष्णा कुमारी

कृष्णा कुमारी पाकिस्तान की ‘पहली महिला दलित हिन्दू’ सीनेटर बनी हैं । पाकिस्तानी सीनेट का दर्जा भारतीय संसद के राज्यसभा के समान है । आपको बता दे कि वैसे तो पाकिस्तान की पहली महिला हिन्दू मेंबर ऑफ़ नेशनल एसेंबली ( जिसे भारतीय संसद के लोकसभा के समान दर्जे वाला सदन कहा जा सकता है ) रीता ईश्वर लाल हैं, जो 2013 में महिलाओं के लिए रिज़र्व सिंध की NA-319 सीट से चुनी गईं थी । सीनेटर की बात करे तो अतीत में रत्ना भगवान दास चावला पाकिस्तान की पहली महिला हिन्दू सीनेटर रह चुकी हैं लेकिन पहली महिला दलित हिन्दू सीनेटर बनने का मौका मिला है कृष्णा कुमारी को।

सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की तरफ से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में थार से कृष्णा कुमारी मुस्लिम देश में ‘पहली महिला दलित हिन्दू’ सीनेटर बनीं हैं ।

बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी पीपीपी ने अल्पसंख्यकों के लिए सीनेट की एक सीट पर उन्हें नामांकित किया था । कृष्णा और उनके भाई पिछले कुछ वक़्त से एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर पीपीपी से जुड़े थे ।

हालांकि इन चुनावों में भी बढ़त पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को ही हासिल हुई है जो अंतिम परिणामों के अनुसार सीनेट में 15 सीटों पर जीत के साथ संसद के उच्च सदन में सबसे बडी़ पार्टी बनकर उभरी है ।

 

इसे भी पढ़ें :  भारत है आतंकवाद का शिकार – अमेरिकी राष्ट्रपति ने बिना नाम लिये पाक पर साधा निशाना