महिला क्रिकेटरों की भी सैलरी बढ़ाने की मांग करिए विराट कोहली

विराट कोहली का दबदबा देखिए कि उनकी मांग के बाद बीसीसीआई ने मेल क्रिकेटरों की सेलरी को कई गुणा ज्यादा बढ़ा दिया है ।

लेकिन अब यहीं से एक नया सवाल खड़ा हो गया है कि क्या बोर्ड भी पुरुष और महिला खिलाड़ियों में भेदभाव करता है क्योंकि बोर्ड के नए फरमान के मुताबिक जहां विराट कोहली की सेलरी 7 करोड़ रुपए हैं वहीं महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को केवल 50 लाख रुपए सालाना ही मिलेंगे । एक बार फिर से पढ़िये 7 करोड़ बनाम 50 लाख..जहां एक तरफ पुरुष खिलाड़ियों की सबसे कम सेलरी भी एक करोड़ है वहीं महिला क्रिकेटर की अधिकतम सेलरी इससे आधी यानि केवल 50 लाख सालाना है । जरा पुरुष खिलाड़ियों की सेलरी पर नजर डालिए ——

 

मेल क्रिकेटर

 

A+ कैटेगरी( सालाना 7 करोड़) – विराट कोहलीरोहित शर्मा शिखर धवनभुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह

कैटेगरी( सालाना 5 करोड़) – आर अश्विनरविंद्र जडेजामुरली विजयचेतेश्वर पुजाराअजिक्य रहाणेएमएस धोनीरिद्धिमान साहा

कैटेगरी( सालाना 3 करोड़) – के एल राहुलउमेश यादवकुलदीप यादवयुजवेंद्र चहलहार्दिक पांड्याइसांत शर्मादिनेश कार्तिक

कैटेगरी( सालाना 1 करोड़) – केदार जाधवमनीष पांडेअक्षर पटेलकरुण नायरसुरेश रैनापार्थिव पटेलजयंत यादव

फीमेल क्रिकेटर

कैटेगरी (सालाना 50 लाख) –मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर,स्मृति मंदाना

B  कैटेगरी ( सालाना 30 लाख) – पूनम यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट, शिखा पांडे,दीप्ति शर्मा

इसे भी पढ़ें :  हॉकी - दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से रौंदकर फाइनल मैच जीता भारत

C कैटेगरी (सालाना 10 लाख) – मानसी जोशी, अनुजा पाटिल, मोना मेशराम, नुजहत परवीन, सुषमा वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर,तानिया भाटिया

 

 

सवाल कोहली से क्यों ?

यह सवाल कोहली से इसलिए नहीं पूछा जा रहा है कि उनके कहने से उनके पुरूष खिलाड़ियों की सेलरी बढ़ी है बल्कि यह सवाल उनसे इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर खुद कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का को सम्मान देते हुए एक खूबसूरत पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होने महिलाओं को पुरुषों के बराबर नहीं बल्कि उनसे बेहतर बताया है। तो ऐसे में देश की महिला क्रिकेटरों का विराट पर इतना हक तो बनता ही है कि वो विराट से उनके हक में आवाज उठाने की मांग करें । क्यों विराट लिखोगे ना पत्र बोर्ड को….

उसी बोर्ड को जिसमें तुम्हारी चलती है सुनी जाती है। आज के खास दिन तो तुमसे यह उम्मीद कर ही सकती है तुम्हारी महिला क्रिकेटर..