झारखंड-34 में से 20 निकायों पर बीजेपी का कब्जा लेकिन गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा का किला बचाने में कांग्रेस सफल

 

झारखंड में 5 नगर निगमों, 16 नगर परिषदों और 14 नगर पंचायतों के लिए हुए चुनाव के परिणाम आ गए हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 में से 20 निकायों में जीत दर्ज की है।

वहीं झारखंड सरकार में सहयोगी सुदेश महतो की एजेएसयू को भी दो निकायों में जीत मिली है। राज्य में बीजेपी सरकार होने के बावजूद कांग्रेस को पांच, जेएमएम को तीन, जेवीएम और आरजेडी को एक-एक निकाय में जीत हासिल हुई है । वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों को भी दो सीटों पर जीत मिली हैं। झारखंड में 16 अप्रैल को नगर निकायों के लिए वोट डाले गए थे।

नगर निगम में बीजेपी का कब्जा

राज्य की सभी 5 नगर निगमों रांची, हजारीबाग, गिरिडीह, आदित्यपुर और मेदिनीनगर में बीजेपी ने जीत दर्ज करते हुए मेयर और डेप्युटी मेयर की सीटों पर कब्जा किया है।

राज्य के 16 नगर परिषदों में से 7 के अध्यक्ष पद पर बीजेपी ने कब्जा किया है और एजेएसयू को एक अध्यक्ष पद मिला है। वहीं कांग्रेस को 4, जेएमएम को 2 और निर्दलीय प्रत्याशियों को 2 अध्यक्ष पद हासिल हुए है ।

जीत से गदगद हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास

 

मुख्यमंत्री रघुबर दास ने निकाय चुनावों में बीजेपी को मिली बंपर जीत पर झारखण्ड के लोगों को बधाई दी।

साथ ही चुनावों में बीजेपी को मिली जीत को ऐतिहासिक बताते हुए इसे विकास और जनता के विश्वास की जीत करार दिया।

दास ने ट्वीट कर कहा – ये जीत प्रधानमंत्री की नीतियों और बीजेपी अध्यक्ष के मार्गदर्शन की जीत है।

ये विजय राज्य सरकार के विकास कार्यों पर मुहर है। आज फिर ये साबित हुआ है कि जनता आत्मसम्मान , भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन और विकास चाहती है ।

इसे भी पढ़ें :  गोवंश आश्रय स्थल में लापरवाही पर सख्त हुए प्रतापगढ़ के डीएम ने क्या किया?

 

 

कांग्रेस के धीरज साहू अपना किला बचाने में रहे कामयाब

बीजेपी आलाकमान की तरफ से लगातार की गई घेरेबंदी के बावजूद हाल ही में झारखंड से राज्यसभा का चुनाव जीते कांग्रेस के धीरज साहू ने एक बार फिर से बीजेपी के विजय रथ को अपने इलाके में रोकने में कामयाबी हासिल कर ली है ।

धीरज साहू अपने इलाके गुमला में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के दीप नारायण उरांव और सिमडेगा में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की पुष्पा कुल्लू को जीताने में कामयाब रहे वहीं लोहरदगा में नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही पदों को कांग्रेस की झोली में डालने में भी उन्हे कामयाबी हासिल हुई । लोहरदगा में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा भगत और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस उम्मीदवार रऊफ अंसारी को जीत हासिल हुई ।