इग्नू शिक्षक संघ चुनाव 2018-2020 : दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए डॉ. रमेश यादव

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) मैदान गढ़ी,नई दिल्ली के पत्रकारिता विद्यापीठ के शिक्षक डॉ. रमेश यादव, इग्नू शिक्षक संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
इसके पूर्व 11 जुलाई, 2017 को इग्नू शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद पर डॉ. यादव भारी मतों से विजयी हुए थे। वर्ष 2014-2016 के दौरान डॉ. यादव, महासचिव पद पर भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
शिक्षक हितों की रक्षा और जनवादी शिक्षा के व्यापक सवालों पर अपनी मुखरता, स्पष्टवादिता और निर्णायक संघर्ष की नीति की वजह से डॉ. रमेश यादव शिक्षकों में बेहद लोकप्रिय हैं।
भारत में ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग (Open and Distance Learning) के क्षेत्र में राष्ट्रीय लीडर के तौर पर ख्यात इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के शिक्षक संघ का चुनाव अपने आप में राष्ट्रीय क़द और महत्व का होता है।
करीब 35 लाख छात्रों वाले इस विश्वविद्यालय की यूके ओपन विश्वविद्यालय के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर की ख्याति है।
चुनावी नतीजों की औपचारिक घोषणा के पश्चात डॉ. रमेश यादव ने कहा कि बतौर इग्नू शिक्षक संघ अध्यक्ष मैंने वर्ष 2017 में करीब 60 शिक्षकों का प्रमोशन कराया। जिन शिक्षकों का प्रमोशन होते-होते रह गया है, उनके लिए निरंतर प्रयासरत हूँ। अध्यक्ष होने के नाते मेरी पहली ज़िम्मेदारी शिक्षकों का प्रमोशन, आवास आवंटन में पारदर्शिता, फ़ैकल्टी डेवलपमेंट स्कीम और कैम्पस में बेहतर चिकित्सा सुविधा जैसे मुद्दे हैं तो दूसरी तरफ़ छात्रों को डिजिटल माध्यम में भी कोर्स मैटेरियल उपलब्ध कराना एक लक्ष्य है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय  स्तर पर इग्नू की ब्रांडिंग। ओडीएल रेगुलेशन 2017 और नई शिक्षा नीति 2018 पर हम व्यापक बहस की वकालत कर रहे हैं
इसे भी पढ़ें :  हिममानव को लेकर भारतीय सेना ने किया बड़ा दावा