अच्छी खबर – 15 फीसदी तय हो सकता है GST का स्टैंडर्ड रेट

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने कई वस्तुओं के टैक्स स्लैब में बदलाव किया था जिसका फायदा सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को मिलने जा रहा है क्योंकि इसकी वजह से कई वस्तुओं के दामों में कमी आई है ।

 

अब मोदी सरकार की तरफ से एक और खुशखबरी आ रही है । केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में जीएसटी में दो के बजाए एक ही स्टैंडर्ड रेट तय हो सकता है । आपको बता दे कि वर्तमान में दो स्टैंडर्ड रेट 12 फीसदी और 18 फीसदी हैं।

 

जेटली ने कहा है कि 28 फीसदी जीएसटी का दौर खत्म हो रहा है और आने वाले दिनों में हमें जीएसटी के सिंगल स्टैंडर्ड रेट पर काम करना होगा। वित्त मंत्री के संकेतों की माने तो आने वाले दिनों में देश में 15 फीसदी जीएसटी का स्टैंडर्ड रेट तय हो सकता है ।

इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा क्योंकि अभी जिन सामानों पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है , वह घटकर 15 फीसदी पर आ जाएगा । आपको बता दे कि अभी देश में लगभग 517 आइटम्स ऐसे हैं जिन पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है।

इसे भी पढ़ें :  किसानों को जल्द देने जा रही है केन्द्र सरकार एक तोहफा