नीतीश कुमार के इस फैसले की सब कर रहे हैं तारीफ

कांग्रेस नेता ने भी कर डाली मांग , नीतीश कुमार के रास्ते पर चले राहुल गांधी । अब क्या करेंगे राहुल गांधी ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीति का सबसे चतुर खिलाड़ी माना जाता है । नीतीश कुमार वैसे तो कई बार अपने फैसलों से सबको चौंकाते रहते हैं लेकिन कई बार वो कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे उनके विरोधी भी भौचक्के रह जाते है। हाल ही में एक बार फिर से नीतीश कुमार ने ऐसा फैसला किया कि चारो तरफ उनकी जय-जयकार हो रही है। यहां तक कि  राजनीति के मैदान में नीतीश कुमार के कट्टर विरोधी भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। बिहार में नीतीश कैबिनेट के एक फैसले पर प्रदेश में उनके धुर-विरोधी पार्टियां भी वाह-वाह कर रही हैं।

नीतीश सरकार का फैसला

दरअसल , हाल ही में नीतीश सरकार ने बुज़ुर्ग माता-पिता को लेकर एक फैसला किया है जिसकी वजह से विपक्ष भी उनका मुरीद बन गया है। बिहार कैबिनेट ने एक विधेयक को मंजूरी दी है जिस निर्णय के तहत अब बुज़ुर्ग माता-पिता की सेवा अनिवार्य कर दी गई है। ऐसा न करने वाली संतान के लिए सजा के साथ-साथ जुर्माना भी लगाने का प्रावधान किया गया है।

लालू यादव की पार्टी कर रही है तारीफ

नीतीश सरकार के इस फैसले का राजद हो या कांग्रेस सब एक सुर में सराहना कर रहे हैं। आरजेडी नेताओं ने फैसले की प्रशंसा करते हुए नीतीश सरकार के कदम का स्वागत किया है। उनके मुताबिक आजकल माता-पिता की उपेक्षा आम बात हो गई है, ऐसे में यह निर्णय सराहनीय है।

नीतीश के फैसले से गदगद कांग्रेस नेता ने राहुल को भेजा संदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्र ने नीतीश सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को यह सलाह दी है कि तमाम कांग्रेस शासित राज्यों में भी नीतीश की तर्ज पर इस तरह का कानून बनाया जाए। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राहुल गांधी को ट्वीट कर ये सलाह दी है।

इसे भी पढ़ें :  Good News- सिलक्यारा सुरंग से आई अच्छी खबर, सीएम धामी ने किया कन्फर्म