अजहर पर प्रतिबंध – कांग्रेस पर जेटली का तीखा हमला तो कांग्रेस ने बताई तारीख

लोकसभा चुनाव में ‘‘राष्ट्रवाद’’ के मुद्दे को जोर शोर से उठा रही भाजपा ने वीरवार को कहा कि विपक्षी दल मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने की उपलब्धि पर खुशियां मनाने से कतरा रहा है क्योंकि उन्हें इसकी राजनीतिक कीमत चुकाने का डर है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली और निर्मला सीतारमण ने इस बड़ी कूटनीतिक जीत के लिए मोदी सरकार की ‘‘सतत कोशिशों’’ को श्रेय दिया। जेटली ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कंग्रेस और उनकी पार्टी में अंतर स्पष्ट रूप से दिखता है। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति ने पाकिस्तान से संचालित होने वाले संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बुधवार को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था।

कांग्रेस का दावा-यूपीए सरकार के दौरान 6 बार हुई सर्जिकल स्ट्राइक

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने वीरवार को सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए तंज कसा और कहा कि, मोदी सरकार पाकिस्तान पर किए गए एक सर्जिकल स्ट्राइक पर पीठ थपथपा रही है जबकि यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने तारीख बताते हुए कहा कि यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। शुक्ला के मुताबिक पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में स्थित भट्टल सेक्टर में हुई थी। दूसरी नीलम नदी घाटी में 30 अगस्त से 1 सितंबर 2011 के बीच हुई। तीसरी सर्जिकल स्ट्राइक सावन पात्रा चेकपोस्ट पर 6 जनवरी 2013 को हुई। चौथी 27-28 जुलाई 2013 को नाजापीर सेक्टर में हुई। पांचवी नीलम घाटी में 6 अगस्त 2013 को और छठवीं 14 जनवरी 2014 को हुई।  इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा कि जिन्होंने सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक की वो अपनी पीठ थपथपा रहे हैं ।

इसे भी पढ़ें :  PM delivers opening remarks at 3rd Meeting of Governing Council of NITI Aayog