मोदी के मंत्रिमंडल की खास बातें

पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले और रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी अब केंद्रीय मंत्री बन गए हैं। गुजरात के बाद अब केंद्र की सरकार में भी मोदी-शाह की जोड़ी का जलवा देखने को मिलेगा।

राहुल गांधी को अमेठी से हराने वाली 43 वर्षीय स्मृति ईरानी मोदी सरकार की सबसे युवा मंत्री हैं तो वहीं गठबंधन सहयोगी लोजपा के 72 वर्षीय रामविलास पासवान सरकार के सबसे बुजुर्ग मंत्री हैं।

इस बार 6 महिलाओं निर्मला सीतारमण, हरसिमरत कौर बादल, स्मृति ईरानी, साध्वी निरंजन ज्योति, रेणुका सिंह सरुता और देबश्री चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। पिछली सरकार में 9 महिलाएं मंत्री थीं।

 

68 वर्षीय नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक शानदार समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी के बाद उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने शपथ ली। मोदी के बाद सबसे पहले कैबिनेट मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह ने शपथ ली । अमित शाह ने तीसरे नंबर पर शपथ ली। शाह के बाद नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी और डा. हर्षवर्धन ने शपथ ली।

वीरवार को कुल 57 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 24 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्री शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें :  दिल्ली में फिर लग सकता है लॉकडाउन, शादी समारोह को लेकर भी केजरीवाल सरकार ने किया बड़ा फैसला