देश की राजधानी दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को कल से यानि एक जुलाई से खुलना था। लेकिन देश के कई शहरों की तरह दिल्ली में भी गर्मी का सितम चरम पर है । गर्मी से बेहाल होते लोगों को देखकर ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बच्चों को राहत देने के लिए यह फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है।
सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में गर्म मौसम को देखते हुए स्कूलों में 8वीं क्लास तक के लिए गर्मी की छुट्टियाँ एक सप्ताह के लिए बढ़ाई जा रही हैं। 8वीं तक बच्चों के स्कूल अब 8 जुलाई से खुलेंगे। बाक़ी क्लास के लिए स्कूल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे।
ध्यान रखें कि यह राहत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के सिर्फ 8 वीं क्लास तक के बच्चों को ही मिली है । इससे बड़ी क्लासों के बच्चों को कल से ही पूर्व निर्धारित समय के अनुसार अपने –अपने स्कूलों को जाना होगा।
दरअसल , दिल्ली में गर्मी का सितम लगातार जारी है और बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक हालात गर्मी और उमस वाले ही होंगे, उसके बाद मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है।