प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को दी पवित्र पंचवटी पेड़ लगाने की सलाह

जल संरक्षण को लेकर काफी चिंतित प्रधानमंत्री मोदी ने अब पर्यावरण और लगातार गर्म हो रही जलवायु को देखते हुए अपने तमाम सांसदों को शानदार सुझाव दिया है । संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा के तमाम सांसदों को हर पोलिंग बूथ पर पवित्र पंचवटी वृक्षारोपण को कहा है ।

लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर सरकार बनाने के बाद पहली बार संसद भवन परिसर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुए । इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तमाम सांसदों के साथ खुलकर अपने मन की बात कही उन तमाम राजनीतिक और सामाजिक मसलों पर जो आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं। बल्लामार विधायक जैसे नेता पर सख्त स्टैंड दिखाने वाले पीएम मोदी ने अपने तमाम सांसदों को पेड़ लगाने की सलाह भी दी।

जल संरक्षण को लेकर काफी चिंतित प्रधानमंत्री मोदी ने अब पर्यावरण और लगातार गर्म हो रही जलवायु को देखते हुए अपने तमाम सांसदों को शानदार सुझाव दिया है । संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा के तमाम सांसदों को हर पोलिंग बूथ पर पंचवटी वृक्षारोपण को कहा है । पंचवटी यानी अशोक , बरगद , पीपल , आंवला और बेल के पवित्र पेड़ों का समूह जो छाया के साथ-साथ शीतल और ठंडी हवा भी देते हैं। देश में दस लाख पोलिंग बूथ है और अगर बीजेपी के तमाम सांसदों और नेताओं ने अपने ही प्रधानमंत्री की बात मान ली तो अगले कुछ वर्षों में देश भर में छायादार और शीतल हवा वाले 50 लाख नए विराट वृक्ष नजर आएंगे।

दरअसल , अपने सांसदों के साथ प्रधानमंत्री ने मन की बात के साथ दिल की बात भी की। संसद के मौजूदा सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की यह पहली बैठक मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग के जी.एम.सी बालयोगी सभागृह में हुई। बैठक में 380 के लगभग सांसद मौजूद थे। पीएम मोदी ने सभी से मन की बात के साथ दिल की भी बात की। उन्होंने भाजपा सांसदों से संसद में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के साथ- साथ हर बूथ पर पांच पेड़ लगाने की इस पंचवटी पहल के जरिये पार्टी को बूथ स्तर पर और मजबूत बनाने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़ें :  नए भारत का नया रेलवे स्टेशन - World Class Railway Station of India

बैठक में पहले भाजपा सांसदों ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी और अमित शाह का अभिनंदन किया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री छह जुलाई को वाराणसी से भाजपा की सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री ने बैठक में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसदों खासकर नये सांसदों के लिये सीखने का सबसे बड़ा मंच, संसद है। ऐसे में उन्हें सदन में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के साथ चर्चा में सक्रियता से हिस्सा लेना चाहिए।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद थे।