सपना चौधरी के बाद रणदीप हुड्डा की बारी – मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फिल्म स्टार रणदीप हुड्डा ने मुलाकात की और इसी के साथ उनके भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगने लगी है।

सपना चौधरी के बाद अब हिंदी फिल्मों के अभिनेता रणदीप हुड्डा की बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगनी शुरू हो गई है। इन चर्चाओं को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और रणदीप हुड्डा की मुलाकात से और ज्यादा बल मिला है। दोनों की मुलाकात के बाद रणदीप ने मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर पर शेयर की है।

फोटो शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा कि मनोहर लाल खट्टर साहब से मुलाकात की और सभी सेक्टर्स में रिफॉर्म लाने के लिए बधाई दी। उनकी सरकार में जिस स्तर की पारदर्शिता है वो शानदार है। हरियाणा में जो भी समर्थन की जरुरत होगी , वो देने को तैयार हैं।

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही हरियाणा की प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी भाजपा में शामिल हुई हैं। हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि कहीं रणदीप हुड्डा भी तो भाजपा में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। हालांकि इसकी सच्चाई जानने के लिए अभी थोडा इंतजार करना होगा।

इसे भी पढ़ें :  आजम खां के मसले पर अखिलेश ने बुलाई बैठक , क्या माफी मांगेंगे आजम ?