लता मंगेशकर की सलाह मानेंगे धोनी ?

भारत रत्न और देश की सुरसाम्राज्ञी लता मंगेशकर एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार उन्होने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया है जो देखते-देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है ।

क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद, महेंद्र सिंह धोनी यानि माही के संन्यास को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है । माही की रिटायरमेंट की खबरों से भारत रत्न और सुरसाम्राज्ञी लता मंगेशकर बहुत दुखी हो गई हैं। कई लोग धोनी को उनकी पारी के लिए शुक्रिया कह रहे हैं तो वहीं कई लोग धोनी को हार का ज़िम्मेदार मानते हुए रिटायर हो जाने की सलाह दे रहे हैं। इन्ही खबरों के बीच लता मंगेशकर ने महेंद्र सिंह धोनी के समर्थन में एक भावुक अंदाज में ट्वीट किया, जिसने लोगों को भी भावुक कर दिया।

लता मंगेशकर ने ट्वीट किया , “नमस्कार एम.एस. धोनीजी, आजकल मैं सुन रही हूँ कि आप रिटायर होना चाहते हैं। कृपया ऐसा न सोचें। देश को आपके खेल की जरूरत है और मेरा भी यही अनुरोध है कि आपको संन्यास का विचार मन में भी नहीं लाना चाहिए।

इसके साथ ही लता मंगेशकर ने एक और ट्वीट भी किया । इस बार ट्वीट में उहोने एक गाने को शेयर करते हुए लिखा , “ कल भले हम जीत ना पाए हो, लेकिन हम हारे नही है। गुलज़ार साहब का क्रिकेट के लिए लिखा हुआ ये गीत मैं हमारी टीम को समर्पित करती हूँ। “

 

लता मंगेशकर का ट्वीट सोशल मीडिया पर देखते ही देखते तूफ़ान की तरह फ़ैल गया। हजारों लोगों ने लता मंगेशकर के बयान का समर्थन किया हैं।

इसे भी पढ़ें :  दंगल गर्ल जायरा वसीम की कहानी अनुरंजन झा की जुबानी